मुजफ्फर नगर, मई 1 -- रामराज क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 25 दिन में नौ नलकूपों में हुई हजारों के सामान की चोरी की घटना के बाद रामराज पुलिस ने खुलासा तो दूर , चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है। रामराज क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलन्द हैं। चोर आए -दिन चोरी की घटना को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर पुलिस की रात्रि गश्त की पोल कर रख दी है। यहां चोरों ने पिछले 25 दिनों में कई चोरी की घटना को अंजाम दे डाला यहा चोरों ने रामराज निवासी व्यापार मंडल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित बंसल के ग्यारहहला फार्म से एक मोटर तोड़कर तांबे का तार, ग्राम नीलवाला से भूपेंद्र कुमार, बरन सिंह व जयविन्दर तथा गांव महमूदपुर स्थित प्रीतपाल सिंह के फार्म पर बनी ट्यूबवेल से मोटर, स्टार्टर, केबिल तथा...