मुजफ्फर नगर, जुलाई 13 -- कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत बिजनौर की ओर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी है। रविवार को रामराज में दर्जनों ट्रक और अन्य भारी वाहन रोक दिए गए, जिससे चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गत 11 जुलाई से रूट डाइवर्जन लागू होने के बाद मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर वाहनों का भर बढ़ गया है जिससे इस मार्ग पर भारी वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है। वहीं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह जुटा हुआ है। रविवार को सुबह से ही मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर भारतीय स्टेट बैंक के निकट स्थित रामराज चेक पोस्ट पर भारी वाहनों को रोक दिया गया, जिससे चेक पोस्ट के निकट भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने मेरठ से बिजनौर की ओर जाने वाले सभी ट्र...