मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 27 -- थानाक्षेत्र के गांव जलालपुर नीला निवासी 30 वर्षीय शोभित पुत्र ऋषिपाल का शव नया गांव के निकट एक खेत में पड़ा मिला था। शोभित के शव पर तीन जगह बिजली का करंट लगने के निशान थे। शोभित के परिजनों ने आशंका जताई थी कि शिकारियों द्वारा इस खेत में जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए बिजली के तार लगाए गए थे जिनकी चपेट में आने से शोभित की मौत हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार को शोभित के भाई जसवीर पुत्र ऋषिपाल ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि अज्ञात शिकारियों द्वारा शिकार के लिए लगाए गए बिजली के तारो की चपेट में आने से उसके भाई की मौत हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...