मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- रामराज। क्षेत्र में चोरों का आतंक छाया हुआ है। बीतीरात चोरों ने गांव लालपुर रहड़वा में स्थित भाजपा नेता के फार्म से दो ट्यूबवेल के मोटर चोरी कर लिये। चोर लगातार नलकूपों से मोटर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुकी रामराज पुलिस चोरों को पकड़ने मे नाकाम साबित हो रही है। रामराज निवासी भाजपा नेता राहुल बंसल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गत 30 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरो ने थानाक्षेत्र के गांव लालपुर रहड़वा स्थित ग्यारहला फार्म से दो ट्यूबवेल के मोटर चोरी कर लिया। पीड़ित भाजपा नेता राहुल बंसल ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी खादर क्षेत्र के ग्रेवाल फार्म से भी ट्यूबवेल से हजारों का सामान चोरी कर लिया था जिसका पुलिस ने अभी त...