मुजफ्फर नगर, मई 1 -- रामराज क्षेत्र में ट्यूबवेलों पर चोरी रुकने का नाम ले रही है। मंगलवार को चोरों ने गांव महमूदपुर मुंगेर के जंगल में स्थित चार ट्यूबवेलों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया। समाना उर्फ रामराज निवासी बलकार सिंह, जगतार सिंह व हरप्रीत सिंह व महमूदपुर मुंगर निवासी लखविंद्र सिंह की ट्यूबवेल महमूदपुर के जंगल में स्थित है । चोरों ने चारों किसानों की ट्यूबवेलों के कमरों का ताला तोड़कर यहां से पांच मोटर सहित तांबे का तार सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने रामराज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी गांव लालपुर रहड़वा के ग्यारहला फार्म से भाजपा नेता रोहित बंसल, गांव नीलवाला से भूपेंद्र कुमार, बरन सिंह व जयविन्दर सिंह तथा गांव महमूदपुर ...