मुजफ्फर नगर, जून 8 -- रामराज खादर क्षेत्र के गांव चुहापुर-फरीदपुर, हंसावाला,लालपुर, रहडवा व हुसैनपुर- बहादरपुर में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत पहुँचे वैज्ञानिकों डॉक्टर राघवेंद्र सिंह सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक केंद्र मोदीपुरम मेरठ, संतोष कुमार यादव उप कृषि निदेशक मुजफ्फरनगर, डॉ़ हंसराज सिंह कृषि वैज्ञानिक केंद्र चित्तौड़ा, सोमपाल सिंह विषय वस्तु निदेशक कृषि विभाग मुजफ्फरनगर, सुभाष चंद्र यादव सचिव गन्ना विकास समिति रामराज, सौबीर सिंह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक टिकोला व कृषि वैज्ञानिको ने किसानों से सीधा सवांद करते हुए फसल बुवाई से लेकर कटाई तक प्रयोग होने वाली खाद, दवा, कीटनाशक आदि के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। जैविक खाद तरीके तैयार करने समय एवं प्रति एकड/बीघा मात्रा के सम्बन्ध में किसानों को बताया। वैज्ञानिकों न...