मुजफ्फर नगर, मार्च 12 -- रामराज। रामराज की मास्टर कालोनी में बीती रात असमाजिक तत्वो ने मोहल्लेवासियों द्वारा रखी गई होलिका में आग लगा दी। जिससे मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है। कस्बा रामराज में असामाजिक तत्वों में बीती रात मास्टर कॉलोनी निवासी मास्टर धनेश बंसल के आवास के सामने कालोनी के तिराहे पर मोहल्लेवासियों द्वारा बसंत पंचमी के दिन विधि विधान पूर्वक पूजा-अर्चना के बाद रखी गई होलिका में आग लगा दी। सुबह सवेरे उठकर जब मोहल्लेवासियों ने होलिका देखी तो लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मास्टर धनेश बंसल, श्रेयांश जैन, ओमप्रकाश मल्होत्रा,संजीव रस्तोगी आदि ने आक्रोश व्यक्त करते हुए असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...