धनबाद, जनवरी 2 -- बरोरा, प्रतिनिधि। नववर्ष के प्रथम दिन गुरुवार को चिटाही धाम के रामराज मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आगमन शुरू हो गया था, जो देर शाम तक जारी था। भीड़ का आलम यह था कि मंदिर तक पहुंचने वाली सभी रास्ते पर कई तीन-चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी हुई थी। चिटाहीधाम व फुटबॉल ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग से भरा पड़ा हुआ था। पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने मंदिर के समीप स्थित खोदो नदी में बोटिंग का भी आनंद लिया। विधि व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी के सदस्य और जिला से आए महिला व पुरुष बल तैनात दिखे। विधि-व्यवस्था में मंदिर कमेटी के बिनोद महतो, राजकुमार साहु, चंदन महतो दीपक, राहुल, छोटु नापित आदि सदस्य सक्रिय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...