मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- रामराज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक वांछित को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। रामराज थाने के कार्यवाहक प्रभारी जय सिंह नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 20 मई 2025 को गांव देवल निवासी रामरतन ने रामराज थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने अपने पुत्र सतीश तथा गांव निवासी ही मनोज पुत्र संतराम को देवल में शराब के ठेके से मेहमानों के लिए शराब लेने के लिए भेजा था जहां पर मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव रुमालपुरी निवासी धर्मेंद्र उर्फ गोली ठेके के सेल्समैन के साथ कहासुनी कर रहा था। सतीश ने धर्मेंद्र को झगड़ा न करने को कहा तो धर्मेंद्र ने फोन करके अपने चार अन्य साथियों को बुला लिया तथा सतीश व मनोज पर सरिया व लाठी डंडों से हमला कर दिया था जिसमें सतीश को गंभीर चोटे आई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा ज...