मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- रामराज पुलिस ने शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना के बाद विशेष अभियान चला मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों के चालान काटे। रामराज क्षेत्र के ग्राम पुट्ठी इब्राहिमपुर के निकट शनिवार को एक ओवरलोड गन्ने से लदा ट्रक राजमार्ग से गुजर रही कार के ऊपर पलटने के बाद रामराज पुलिस रविवार को अलर्ट मोड़ पर रही यहा रामराज पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से गुजर रहे गन्ने से लदे पाँच वाहनों का चालान किया है। इंस्पेक्टर रवेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि पांच ओवरलोड वाहनों के चालान किये गए है साथ ही मेरठ-पौड़ी राजमार्ग से गुजरने वाले वाहन स्वामियों निर्धारित हाइट व लोड के अनुसार यातायात के नियमो का पालन कर वाहन चलाने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...