मुजफ्फर नगर, जुलाई 23 -- रामराज पहुंचे कांवड़ियों पर पुलिस ने पुष्पवर्षा की फोटो कैप्शन- 118 व 119 रामराज। रामराज पुलिस ने हरिद्वार, गौमुख आदि तीर्थस्थलों से गंगा जल लेकर आ रहे कांवड़ियों के रामराज पहुचने पर पुष्प वर्षा करते हुए जलपान कराया। हरिद्वार व गौमुख आदि तीर्थ स्थलों से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों के रामराज पहुंचने पर रामराज थाने के एसओ सुनील कसाना के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने स्टेट बैंक के सामने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करते हुये भव्य स्वागत किया तथा गर्मी के बीच तपती धूप में आ रहे महिला व पुरुष कांवड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बोल-बम, बम-बम, ॐ नमः शिवाय का जयघोष भी किया। खुद रामराज एसओ सुनील कसाना ने भक्तिभाव से नन्हे-मुन्ने व बुजुर्ग कांवड़ियों की सेवा की। पुलिस ने कांवड़ियों को जूस, पानी, फल, कोल्ड्रिंक्स आदि का...