मुजफ्फर नगर, मार्च 10 -- रामराज। रामराज सहकारी गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय सभा में अगले वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले निर्माण तथा विकास कार्यों से संबंधित बजट पेश किया गया। बजट में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 2 करोड़ 59 लाख 63 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है जो अगले वित्तीय वर्ष में कराए जाएंगे। रविवार को रामराज सहकारी गन्ना विकास समिति की सामान्य निकाय सभा का आयोजन रामराज के मॉडर्न इंटर कॉलेज में किया गया। निकाय सभा में रामराज गन्ना समिति के चेयरमैन, गन्ना समिति के डायरेक्टर, टिकोला शुगर मिल के अधिकारी तथा सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। बजट से पूर्व सभा को विभिन्न किसानों ने संबोधित किया। जिसमें किसानों द्वारा टिकोला शुगर मिल पर किसानों का एक तरह से शोषण करने का आरोप लगाया। बजट में गन्ना समिति की ओर से अगले वित्तीय वर्ष में क...