बोकारो, जनवरी 15 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पतकी पंचायत अंतर्गत बागजोबरा में आयोजित राम राज्य मेला में गुरुवार को गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो शामिल हुए। उन्होंने श्री राम राज्य मंदिर के भगवान श्रीराम और माता सीता की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ. लम्बोदर महतो ने कहा कि ऐसे पारंपरिक मेले हमारी लोक आस्था, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता के सशक्त प्रतीक हैं। कहा कि राम राज्य मेला को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने मेला के आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने के साथ-साथ हमारी परंपराओं को जीवित रखते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। मौके पर चन्दन सिन्हा...