जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- अरवल, निज संवाददाता। जिले के कुर्था प्रखंड के प्लस टू रामरतन उच्च विद्यालय में प्राचार्य के द्वारा नाइट गार्ड के साथ मारपीट के मामले एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में नाइट गार्ड विजय बंजारा के द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति थाना में विद्यालय के प्राचार्य जय कृष्ण सिंह पर केस दर्ज कराया गया है। अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष जूली कुमार ने बताया कि विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा नाइट गार्ड विजय बंजारा के साथ मारपीट कर विद्यालय से बाहर निकालने के मामले में आवेदन दिया गया था। इस आवेदन पर विद्यालय के प्राचार्य पर नामजद केस दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उधर विद्यालय के प्राचार्य जय कृष्ण सिंह का कहना है कि विद्यालय के नाइट गार्ड विजय बंजारा के द्वारा झूठे आरोप लगाकर केस दर्ज कराया गया है। पूरी...