छपरा, जुलाई 28 -- सावन की नागपंचमी आज, चढेगा दूध-लावा मांझी। मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर मांझी प्रखण्ड के रसीदपुर गांव में रामयादी ब्रह्म स्थान पर लगने वाले मेले की प्रशासनिक व स्थानीय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। यहां हर साल सावन की नागपंचमी को बड़ी संख्या में लोग दूध लावा लाकर चढाते हैं और उक्त ब्रह्म स्थान की मिट्टी प्रसाद के रूप में ले जाकर घर के सभी सदस्यों को खिलाते हैं। यह स्थान मांझी प्रखंड मुख्यालय से लगभग चार किलोमीटर उत्तर व छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के बनवार से तीन किलोमीटर दक्षिण और कोपा से पांच किलोमीटर पश्चिम नन्दपुर के पास रसीदपुर में स्थित है। यह मंदिर आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यह मंदिर रामयादी बाबा ब्रह्म स्थान के नाम से वर्षों से प्रसिद्ध है। इस मंदिर की एक खास मान्यता यह है कि जहरीला सांप काटने से अचेत मरीज को ...