गंगापार, मई 21 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामयश पीजी कॉलेज नवाबगंज के एनसीसी कैडेट्स का सर्टिफिकेट 17 यूपी बीएन एनसीसी प्रयागराज द्वारा सोमवार को जारी किया गया। सचिव विवेक मिश्र ने बताया कि प्रयागराज के सभी कॉलेजों में इस बार रामयश पीजी कॉलेज के छात्रों का परसेंटेज सर्वोच्च रहा। एनसीसी के सैनिकों ने इस बार 93% रिजल्ट पाकर क्षेत्र में अपना और कॉलेज का नाम रोशन किया। प्रबंधक संगम मिश्र, सचिव विवेक मिश्र एवं प्राचार्य डॉ. विकास कुमार प्रभात तथा एनसीसी एएनओ आशीष कुमार एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...