गंगापार, अक्टूबर 11 -- समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तृतीय पुण्यतिथि पर सैफई पहुंचे मऊआइमा के पेड़ वाले चाचा राममूरत यादव ने अखिलेश यादव को पांच पौधे सौंपे। अखिलेश ने उन पौधों को सपा संस्थापक कि समाधि पर लगाने का वादा किया। मऊआइमा के चकश्याम निवासी राममूरत यादव जगह-जगह पेड़ लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हजारों पौधे लगाए हैं। मुलायम सिंह यादव को अपना आदर्श मानने वाले राममूरत ने इटावा स्थित उनकी समाधि पर पौधरोपण करने की इच्छा जताई। मुलाकात सिंह यादव की पुण्यतिथि पर वह सैफई गए और सपा मुखिया अखिलेश यादव को पांच पौधे सौंपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...