पटना, अप्रैल 6 -- उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि रामनवमी का अवसर भगवान श्रीराम के प्रकटोत्सव का अनुष्ठान तो है ही, साथ ही यह हमारी संस्कृति में मर्यादा के आविर्भाव का भी पर्व है। यह त्योहार हमें अपने आचरण और व्यवहार में मर्यादित संतुलन की प्रेरणा देता है। परिवार से लेकर समाज और समाज से लेकर राष्ट्र तक कर्तव्यनिष्ठ रहने का भाव भी जगाता है। राममार्ग पर चलना ही भाजपा की विचारधारा का मूल आधार है। रविवार को जारी बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि जब रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या में रामलला का 'सूर्य तिलक' हो रहा है उसी दिन भाजपा का स्थापना दिवस भी मनाया जा रहा है। वास्तव में राममार्ग भाजपा के संगठन का मूल आधार भी है। इसलिए हमारी पार्टी में पद, पैसे और प्रतिष्ठा के पीछे भागने के बजाय सामाजिक समता और सुशासन के प्रति ध...