अयोध्या, नवम्बर 25 -- रामनगरी में प्रात: बेला सड़कों पर रहा सन्नाटा, दोपहर बाद बढ़ी हलचल ध्वजारोहण समारोह के मद्देनजर सुरक्षा का कदम-दर-कदम रहा पहरा अयोध्या, संवाददाता। आस्था के ऐतिहासिक क्षण 'ध्वजारोहण' समारोह पर रामनगरी में सूर्योदय की खामोशी दिन के पारे संग टूटती गई और सूर्य ढलने से पूर्व सुरक्षा की प्रतिबंध हटते ही हर गली- चौबारे पर पर रौनक बढ़ गई। मंगलवार को राममंदिर पर धर्म ध्वजा फहराते ही सनातनियों में अद्भुत, अकल्पनीय उर्जा का संचार दिखा। जहां प्रात: बेला पर रामनगरी की सड़कों पर सन्नाटा नजर आया, वहीं अपरान्ह बेला से सड़कों पर लोगों के चेहरे पर उमंग और खुशी लिए फर्राटा भरती नजर आई। राममनगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराममंदिर में ध्वजारोहण समारोह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के मद्देनजर रामनगरी की हर गली- चौबारे पर पुलिस का पहर...