हरदोई, नवम्बर 18 -- अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि परिसर में 26 नवंबर को आयोजित होने वाले भव्य राममंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए प्रदेशभर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छह हजार से अधिक लोगों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन में भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पात्र लोगों को निमंत्रण पत्र भेजना शुरू कर दिया है। मुख्य गुंबद का निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले इस ध्वजारोहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वज फहराएंगे। कार्यक्रम में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। गरीब, वंचित तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों को इसमें शामिल कर उन्हें इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनाने की पहल की ग...