अयोध्या, सितम्बर 2 -- अयोध्या संवाददाता। अभिसूचना विभाग के विशेष शाखा के अलग से नगर कार्यालय के स्थापना का मार्ग प्रशस्त होने लगा है। शासन की ओर से इसके लिए राममंदिर के निकट दुराही कुआं क्षेत्र में नजूल विभाग की जमीन निशुल्क आवंटित की गई है। आवंटित जमीन पर विशेष शाखा का कार्यालय और आवासीय भवन बनाया जाना है। शासनदेश जारी होने के बाद नजूल विभाग ने स्वामित्व हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। कई दशक से अभिसूचना विभाग के विशेष शाखा अर्थात क्षेत्रीय अभिसूचना का कार्यालय शहर के धारा रोड स्थित किराए के भवन में संचालित किया जा रहा है। अयोध्या धाम में राममंदिर के निर्माण और श्रद्धालुओं व पर्यटकों की लगातार बढ़ रही भीड़ तथा सुरक्षा को लेकर अयोध्या धाम की संवेदनशीलता को लेकर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के माध्यम से अयोध्या धाम में क्षेत्रीय अभिसूचना क...