बस्ती, जनवरी 20 -- बस्ती। बस्ती मंडल के तीनों जिलों (बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर) में होम्योपैथी चिकित्सा व्यवस्था बदहाली के दौर से गुजर रही है। मंडल के कुल 15 अस्पताल वर्तमान में चिकित्सक विहीन हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। इन केंद्रों पर मरीजों की सेहत का जिम्मा पूरी तरह फार्मासिस्टों के कंधों पर है। मंडल में होम्योपैथी अस्पतालों की सबसे अधिक संख्या सिद्धार्थनगर में है, लेकिन वहीं की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। यहां कुल 21 अस्पताल संचालित हैं, जिनमें से सात अस्पतालों में चिकित्सक ही नहीं हैं। स्थिति और भी गंभीर तब हो जाती है जब पता चलता है कि यहां फार्मासिस्टों की भी कमी है 21 में से केवल 18 अस्पतालों में ही फार्मासिस्ट तैनात हैं। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होम्योपैथी, बस्ती मंडल डॉ. मीना पु...