फतेहपुर, नवम्बर 2 -- फतेहपुर। शहर के पक्का तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर में प्रस्तावित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर का भूमि पूजन वैदिक मंत्रों के बीच संपन्न हुआ। जगतगुरु रामभद्राचार्य ने फावड़ा चला कर जगन्नाथ मंदिर की नींव रखी। नींव में पहली ईंट रख जगतगुरु ने मंदिर निर्माण की आधारशिला भी रख दी। सुबह करीब नौ बजे से उड़ीसा जगन्नाथ धाम पुरी से आये प्रधान दैतापति भवानी दास जी महाराज के साथ 108 आचार्यों ने भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत कर दी। यजमान के रुप में बैठे भाजपा नेता संतोष तिवारी ने पत्नी ललिता के साथ पूजन प्रारंभ किया। भूमि पूजन का शुभारंभ जगन्नाथपुरी धाम के मुख्य पुजारी भवानी दास जी महाराज द्वारा वैदिक रीति-विधान से किया गया। यज्ञ मंडप में अग्निहोत्री और हवन के साथ 108 आचार्यों ने वेदपाठ आरंभ किया। दोपहर करीब 11 बजकर 33 मिनट पर रामभद्राच...