फतेहपुर, अक्टूबर 30 -- फतेहपुर। शहर के रामगंज पक्का तालाब में जगन्नाथ मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में हैं। भूमि पूजन के लिये वही आचार्य आ रहे हैं जो राम मंदिर की भूमि पूजन में शामिल थे। दो अक्टूबर को सुबह नौ बजे पूजन का कार्यक्रम शुरु हो जाएगा। इसके लिये करीब दो बीघे का स्थान चिंहित किया गया है। इसके बगल में मंच और पांडाल बनाया गया है। जिसमें करीब बीस हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। आयोजक भाजपा नेता संतोष तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली गई है। जगतगुरु रामभद्राचार्य, जगन्नाथपुरी उड़ीसा के प्रधान दैतापति सेवायत भबानी दास जी महाराज सहित देश के कोने से करीब एक सैकड़ा प्रमुख साधू संत पधार रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा के कई बड़े नेता व मंत्री भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक क...