छतरपुर, फरवरी 23 -- प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे थे। यहां उन्होंने कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इस दौरान उनके साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य के अलावा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सीएम मोहम यादव भी मंच पर थे। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज और पीएम मोदी के बीच आज खूब गुफ्तगू भी हुई। इसपर मीडिया में उनसे सवाल भी पूछा गया। इसपर जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी हंसने लगे। उन्होंने कहा कि मित्र से की गई बातें सार्वजनिक नहीं की जातीं। कैंसर संस्थान के उद्घाटन के बाद रामभद्राचार्य महाराज से मीडिया ने पूछा कि आज पीएम मोदी ने आज आपके साथ बहुत गुफ्तगू की। इसपर जगद्गुरु हंसने लगे। उन्होंने कहा कि मित्र की बात अलग होती है। उसे कैसे बताऊं, मित्र की बात सार्वजनिक नहीं की जाती। रामभद्राचार्य महाराज ने आगे कहा कि यह समय ह...