समस्तीपुर, अगस्त 7 -- शिवाजीनगर। श्रावण मास के पावन अवसर पर शिवभक्तों ने बुधवार को रामभद्रपुर वार्ड 2 में ज्योर्तिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में अद्भुत धार्मिक आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब ढाई लाख पार्थिव शिवलिंगों की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। 11 विद्वान पंडितों के द्वारा पार्थिव शिवलिंगों के साथ-साथ 12 ज्योतिर्लिंगों की भी विशेष पूजा संपन्न कराई गई। पूजा के मुख्य यजमान बालकृष्ण झा एवं आनंद झा रहे। पंडित फूल झा, लक्ष्मीनारायण झा, हरे कृष्ण चौधरी, प्रदीप चौधरी, अमोल चौधरी, सरोज चौधरी, गजेंद्र नारायण झा सहित अन्य पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच सभी श्रद्धालुओं को विधि-विधानपूर्वक पूजा कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...