गोरखपुर, जुलाई 10 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन में गुरु पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज के समाजवादी रामभक्तों पर गोलियां चलवाते हैं, जबकि डॉ. राममनोहर लोहिया सच्चे रामभक्त थे। राम मेला की शुरुआत भी उन्होंने ही करवाई थी। योगी ने कहा कि डॉ. लोहिया ने आज़ादी के बाद कहा था कि भारत की एकता पर सवाल नहीं उठना चाहिए, क्योंकि जब तक यहां भगवान राम, शंकर और कृष्ण की पूजा होती रहेगी, तब तक कोई भारत को तोड़ नहीं सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामायण दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया धारावाहिक था, जिसे 66 करोड़ लोगों ने देखा था। तब डिजिटल साधन भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि जो राम का विरोधी है, उसकी न सफलता हो सकती है, न सद्गति। उन्होंने कहा कि राम का ...