नई दिल्ली, जून 6 -- अयोध्या के राम मंदिर के प्रसाद की ऑनलाइन डिलेवरी के नाम पर वेबसाइट बनाकर की गई ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। राम भक्तों से की गई ठगी के दो करोड़ 15 लाख रुपये खातों में वापस करा दिए गए हैं। राम भक्तों से करीब तीन करोड़ 85 लाख ठगे गए थे। बाकी रकम भी वापस कराया जा रहा है। पिछले साल राममंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले इस ठगी का खुलासा हुआ था। खादी आर्गेनिक नामक वेबसाइट बनाकर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के प्रसाद, मंदिर मॉडल व सिक्का की ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर ठगी हुई थी। साइबर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और पुलिस विवेचना में जुटी थी। तब शिकायतकर्ता को मैनेज करने रामजन्मभूमि कार्यशाला आये अमेरिका निवासी आशीष सिंह को तत्कालीन साइबर थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किया था और धोखाधड़ी, आईटीऔर पास...