कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता डॉ. गौरहरि सिंहानिया इंटर डिस्ट्रिक्ट वेटरंस यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में छह मुकाबले खेले गए। इसमें कानपुर देहात, रामपुर, संभल, इलाहाबाद, महाराजगंज, बुलंदशहर ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। महोबा मैदान पर खेले गए पहले मैच में महोबा ने 16.4 ओवर में 97 रन बनाए। टीम की ओर से शेख ने 33 रन बनाए। गेंदबाजी में रामबाबू सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत कुल पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। जवाब में खेलने उतरी कानपुर देहात ने 12 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीता। जीत में प्रसून ने 35 रन व सैफ ने 31 रन बनाए। बुलंदशहर क्रिकेट मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में बुलंदशहर ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी जीबी नगर की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 194 रन ही ...