रुद्रप्रयाग, जुलाई 14 -- केदारनाथ यात्रा के अहम स्थान रामबाड़ा में डीडीएमए लोनिवि ने 48 मीटर स्पान सेतु का निर्माण कार्य पूरा करा दिया है। इस पुल में आवाजाही भी शुरू कर दी गई है। इससे रामबाड़ा में आने-जाने के लिए स्थायी समाधान मिल गया है। केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे तीर्थयात्रियों को रामबाड़ा में अब पुल से संबंधित किसी तरह की दिक्कतें नहीं उठानी पड़ेगी। उफनती मंदाकिनी नदी के ऊपर डीडीएमए लोनिवि ने 48 मीटर स्पान का नया पुल तैयार कर लिया है। रामबाड़ा में वर्ष 2013 की आपदा में सबकुछ ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद यहां आवाजाही के लिए कई बार अस्थायी पुल बनाए गए, किंतु नदी के कटाव के चलते यहां पुल सुरक्षित नहीं रहे। जबकि कई बार दुर्घटनाओं की भी संभावना बनी रही। लोनिवि द्वारा इस नए और फोल्डिंग सेतु बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिल गई है। रामबा...