प्रयागराज, अगस्त 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग रेलवे स्टेशन के बाहर की निर्माणाधीन दीवार ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी हो गया। हादसे के बाद ठेकेदार वहां से भाग निकला। स्थानीय लोगों ने मलबा हटाकर मजदूर को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रामबाग जीआरपी ने रविवार को विधिक कार्रवाई की। इस प्रकरण में देर रात तक जीआरपी ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। महाकुम्भ के पहले रामबाग स्टेशन परिसर में मलाकराज की तरफ एक दीवार बनाई गई थी। इसी महीने रक्षाबंधन के एक दिन पहले एक तरफ दीवार ढह गई थी। उसके बाद दीवार के बीच में पिलर लगाने का काम चल रहा है। वहीं पर आठ फीड गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इसी क्रम में रेलवे की आरबीएनएल की ओर से कार्यदायी संस्था गंगा कंस्ट्रक्शन का ठेकेदार सुरेश कुशवाहा शनिवार को वहां पर काम करा रहा था...