सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- सुरसंड । रामबाग के निकट एनएच-227 पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल से लेकर सीएचसी तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। दुर्घटना के चंद मिनटों के भीतर ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। भीषण टक्कर के बाद बस और ट्रक के अगले हिस्से एक-दूसरे में इस कदर फंस गए थे कि यात्रियों व चालकों को बाहर निकालना बेहद कठिन हो गया। ग्रामीण, स्थानीय युवक, पुलिस और एसएसबी के जवानों ने बिना समय गंवाए एक साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए। कई लोग टूटे कांच व मुड़े लोहे को हटाने में लगे रहे। जबकि कुछ लोग चीखते-सिसकते घायलों को सांत्वना देते रहे। टॉर्च कीरौशनी से फंसे यात्री को बाहर निकाला : घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं और पुरुषों के बीच असमंजस भरी चर्चाएं होती रहीं। "किसकी गलती से हादसा हुआ?", "बस कितनी तेज थी?", बस व ...