बक्सर, सितम्बर 18 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन थाना की पुलिस ने बीते बुधवार को शहर के रामबाग मुहल्ले से शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। उसके पास से छह लीटर शराब भी बरामद की गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की दोपहर में टाउन थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब का एक धंधेबाज शराब लेकर काले रंग की पल्सर बाइक से रामबाग मुहल्ला होते हुए सोहनीपट्टी की तरफ जाने वाला है। पुलिस तत्काल रामबाग मुहल्ले में पहुंच गई। कुछ ही देर में सोहनीपट्टी की तरफ जाने वाले रास्ते पर काले रंग की पल्सर बाइक दिखी। बाइक सवार ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन जवानों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से छह लीटर शराब बरामद की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल वर्मा बताया। साथ ही यह भी बताया कि यह शराब उसने अलका सिनेमा क...