मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुजफ्फरपुर। बरसात आने को है। वार्ड-46 की 20 हजार आबादी की चिंता बढ़ने लगी है। शहर के पूर्वी भाग में स्थित रामबाग, रामबाग चौरी, खन्ना कंपाउंड, मेहता कंपाउंड, चूना भठ्ठी रोड, आदर्श कॉलोनी व शक्तिनाथ नगर सहित एक दर्जन मोहल्ला वाले इस वार्ड में इस बरसात भी जलजमाव तय है। वार्ड के रामबाग चौरी से शहर के लगभग आधे इलाके का गंदा पानी निकलता है, लेकिन यह गंदगी से पटा हुआ है। पूरे मोहल्ले में दुर्गंध फैलता रहता है। नाहर ओवरफ्लो होने पर इस रास्ते से गुजरने वाले अक्सर फिसल कर नाहर में गिर जाते हैं। नगर निगम के वार्ड-46 में जलजमाव के अलावा कई समस्याएं हैं। सड़कों को काटकर छोड़ दिया गया है। नलजल व अन्य योजनाओं की पाइपलाइन बिछाने के लिए कई स्थानों पर सड़कों को काट दिया गया है। वार्ड के लोगों ने बताया कि कुछ ही साल पहले ये सड़कें बनी थ...