मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 47 के अंतर्गत रामबाग चौड़ी नहर के पास सबमर्सिबल लगाने का काम शुरू हो गया है। इसकी मॉनिटरिंग निगम के जल कार्य शाखा के इंजीनियर व अन्य अधिकारी कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक पांच एचपी क्षमता का सबमर्सिबल लगाया जा रहा है। रविवार तक काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद नए सबमर्सिबल से पानी की आपूर्ति शुरू होने पर रामबाग चौड़ी, शास्त्रीनगर व आसपास के इलाके में लोगों को राहत मिलेगी। वर्तमान में जलापूर्ति पंप चलने के बावजूद कई जगहों पर घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। भूजल स्तर में गिरावट के कारण पंप अपेक्षाकृत कम पानी खींच रहा है। इससे पाइपलाइन में पानी के प्रवाह की गति कम होने से तकनीकी समस्या हो रही है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भीषण गर्मी के बीच जलसंकट से ...