प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- आगामी माघ मेला-2026 की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद शुक्ल ने अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) अशोक कुमार वर्मा के साथ प्रयागराज, रामबाग और झूंसी स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रामबाग स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या चार और पांच के मध्य शंटिंग कार्य में बाधा बन रहे पुराने भवन को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। अपर महाप्रबंधक ने रामबाग स्टेशन पर यात्री आश्रय, प्लेटफॉर्म, फुटओवरब्रिज, टिकट काउंटर, वाटर बूथ, प्रवेश-निकास मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था और मेला अवधि में उपयोग होने वाली सुविधाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने यात्री आश्रयों में साफ-सफाई, सीसीटीवी निगरानी, भीड़ प्रबंधन और पैसेंजर होल्डिंग एरिया को मजबूत करने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने झूंसी स्टेशन पर भीड़ प...