प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग रेल ओवर ब्रिज के पास पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए अलग से पुल बनाए जाने की आवश्यकता एक बार फिर सामने आई है। सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रयागराज रजनीश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित डीआरयूसीसी (मंडलीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति) की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने कहा कि पुराने रामबाग रेल फाटक को बंद किए जाने के बाद वहां पैदल राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, विशेषकर मेडिकल कॉलेज से रामबाग की ओर आने-जाने वालों को। ऐसे में एक पैदल पुल बनाया जाना जरूरी है। वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में दी जाने वाली छूट को पुनः लागू करने की मांग भी जोर-शोर से उठी। बैठक में सदस्य अजय कुमार सिन्हा ने मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस की साप्ताहिक सेवाएं ...