गाजीपुर, जुलाई 20 -- भांवरकोल। क्षेत्र के कनुवान गांव निवासी समाजसेवी रामबचन राय की द्वितीय पुण्यतिथि पर ग्रामीणों ने श्रद्धांसुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 24 घंटा हरिकीर्तन के अनुष्ठान के बाद हवन, यज्ञ और भंडारा हुआ। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर आचार्य पंडित सुरेश पाण्डेय, कोमल पाण्डेय, फूलन राय, बंशीधर राय, अनिल राय, सुनील राय, अश्विनी राय, सर्वोच्च राय, विश्वेश राय, रामाशीष राय, राघवशरण राय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यासागर राय और संचालन सुरेश राय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...