गुरुग्राम, दिसम्बर 20 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय ने रामप्रस्था प्रमोटर्स एंड डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) में चल रही कार्रवाई के तहत 80.03 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को जब्त किया है। यहां संपत्तियां गुरुग्राम के वाटिका और यूनिटैक समूह में हैं। रामप्रस्था ने घर खरीदारों से वसूली गई राशि को इन कंपनियों में डाला था। ईडी की तरफ से आर्थिक अपराध शाखा, नई दिल्ली और हरियाणा में दर्ज मुकदमों के आधार पर जांच की जा रही है। बिल्डर ने प्लॉट और फ्लैट खरीदारों ने 10 से 14 साल पहले राशि ले ली थी, लेकिन उन्हें प्लॉट और फ्लैट नहीं देकर उनके साथ धोखाधड़ी की। ईडी ने जांच में पाया है कि रामप्रस्था ने साल 2008 से लेकर साल 2011 के दौरान सेक्टर-37डी, 92, 93 और 95 स्थित परि...