जहानाबाद, दिसम्बर 17 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। काकोरी शहीदों की स्मृति में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से वीटी स्कूल कैंपस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के राज्य अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि काकोरी कांड भारतीय आज़ादी के आंदोलन की एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक घटना है। इसके नायक शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और ठाकुर रोशन सिंह का जीवन-संघर्ष आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि अलग अलग धर्मों को मानने वाले राम प्रसाद बिस्मिल और अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान की दोस्ती और साझी कुर्बानी आज के धार्मिक एवं सांप्रदायिक माहौल में छात्रों और युवाओं के लिए एक मजबूत प्रेरणा स्रोत है। दोनों क्रांतिकारियों ने धर्म को निजी मामला मानते हुए देश क...