गया, जुलाई 17 -- बांकेबाजार के आंजन स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत कोरियर रामप्रसाद के आकस्मिक निधन पर गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शोकसभा आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंहा ने बताया कि रामप्रसाद की मृत्यु से स्वास्थ्य विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। शोकसभा में बीएचएम, बीसीएम, डॉक्टर व अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...