गया, मई 31 -- सड़क हादसे में मरे आमस पंचायत के धरमपुर निवासी रामप्रवेश यादव की पत्नी को पारिवारिक लाभ के 20 हजार रुपए का चेक मिला। शनिवार को बीडीओ नीरज कुमार राय व मुखिया मनोज यादव उसके घर पहुंच चेक दिया। बीडीओ और मुखिया पर नजर पड़ते ही उनकी पत्नी दहाड़ उठी। इन्होंने पीड़िता को सांत्वना देते हुए सभी मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। बता दें कि 19 अप्रैल को गंगटी मोड के पास जीटी रोड पार करने के दौरान पिकअप के धक्के से रामप्रवेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कुछ घंटे बाद सीएचसी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। रामप्रवेश घर का इकलौता कमाऊ सदस्य थे। मौके पर श्याम यादव, टुनटुन यादव, नीतीश यादव, चंद्रदीप यादव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...