गंगापार, अप्रैल 25 -- दोपहर में जैसे ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, परीक्षा में शामिल रहे छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक जन सेवा केन्द्रों पर पहुंच अनुक्रमांक बताकर परिणाम की जानकारी करने लगे। रामप्रताप इंटर कालेज सिरसा के प्रधानाचार्य शिवप्रकाश पाठक ने बताया कि उनके यहॉ हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहा। यह कॉलेज के शिक्षकों की मेहनत का परिणाम है। बताया कि इंटर विज्ञान वर्ग में सबसे अव्वल ओमनी पटेल रहा है। जिसे कुल अंक 451 मिले हैं। इसी तरह आदित्य कुमार 437, अमन गुप्ता 426, प्रीति सोनकर 411, रोशनी सेख 409, श्लोक कुमार 407, अंजली 406 बताया कि बेटियों का रिजर्ट काफी अच्छा रहा है। इसी तरह इंटर कला वर्ग में अरूण कुमार यादव 403, प्रीतम शर्मा 393, श्रुती यादव 390, मयंक केशरी 388, शीतल शर्मा 387 अं...