बेगुसराय, नवम्बर 10 -- बखरी,निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत संचालित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर रामपुर का राष्ट्रीय स्तर पर वर्चुअल माध्यम से प्रमाणीकरण किया गया। यह प्रमाणीकरण केंद्र स्तर से नामित प्रेषक डॉ. शोला चित्रन एवं शाहीन ए. मंसूरी के द्वारा किया गया। जनवरी माह में राष्ट्रीय प्रमाणीकरण प्राप्त होने के बाद केंद्र स्तर से प्रमाणीकरण के लिए संस्थान को सूचना दी गई। इसके बाद मानक के अनुरूप तैयारी कर संस्थान के अधिकारी, कर्मी एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने सक्रिय सहयोग किया। प्रमाणीकरण प्रक्रिया के दौरान दोनों प्रेक्षकों ने अलग-अलग लिंक के माध्यम से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता एवं सफाई कर्मियों से संबंधित विभिन्न पहलुओं की गहन जांच की। साथ ही आवश्यक अभिल...