रामपुर, जून 22 -- रोडवेज की ओर से रामपुर से सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के लिए सीधे बस सेवा शुरू की गई है। जिसका शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने किया। उन्होंने कहा कि अब यात्रियों का सफर न सिर्फ सुगम होगा, बल्कि और अधिक सुविधाजनक होगा। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी। रामपुर से कई स्थानों के लिए रोडवेज बसों की सुविधा नहीं है। यहां तक कि मथुरा, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, एटा, मैनपुरी आदि तमाम ऐसे स्थान हैं, जहां दूसरे डिपो की बसों के सहारे यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच पाते हैं। इसमें उन्हें तमाम तरह की दिक्कतें आती हैं। एक तो समय अधिक खर्च होता है, ऊपर से किराए में भी अधिक रूपये लग जाते हैं। ऐसे में रामपुर के लोगों की तरफ से काफी समय से मांग की जा रही थी कि ऐसे जनपदों के लिए बस सेवाएं शुरू की जाएं, जहां के लिए बसें नहीं जात...