नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेय, जुलाई 4 -- दिल्ली पुलिस की कस्टडी से फरार होने के बाद एक शातिर बदमाश उत्तर प्रदेश के रामपुर अपने घर पहुंच गया था। इसके बाद वह हर रात अपने दोस्त के साथ रामपुर से ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता और लूट व झपटमारी की वारदातों अंजाम देने के बाद सुबह वापस लौट जाता। दिल्ली पुलिस की न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी (एनएवी) के पुलिस कर्मियों ने आरोपी को साथी समेत रामपुर से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक अभिरक्षा वाहिनी (एनएवी) के डीसीपी चंदर कुमार सिंह ने बताया कि अदनान उर्फ फरहान को बाड़ा हिंदूराव पुलिस ने मोबाइल झपटमारी के मामले में गिरफ्तार किया था। तिहाड़ से पेशी पर लाया गया अदनान 24 जून को तीस हजारी कोर्ट परिसर से फरार हो गया था। इस बाबत सब्जी मंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।एनएवी ने फरार आरोपी को दबोचा एनएवी के इंस्पेक...