मुरादाबाद, फरवरी 20 -- विकास कार्यों के चलते लगाए गए ब्लॉकों से रेल यात्रियों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। गाजियाबाद रुट पर महरौली-हापुड़ सेक्शन में आटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। इससे महरौली व डासना स्टेशनों पर राधधानी समेत दर्जनभर गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। बुधवार को रामपुर-मूढ़ापांडे के बीच ब्रिज पर काम के चलते दोपहर में तीन घंटे का ब्लाक लिया गया। इसके चलते अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस को रूट बदलकर चलाया गया। ट्रेन चंदौसी होते हुए मुरादाबाद आई। इसके अलावा मुरादाबाद यार्ड में प्वाइंट बदलने के लिए ब्लाक लिया गया है। रेल मंडल में रामपुर व दिल्ली रूट पर मरम्मत व अन्य कार्यो के लिए तीन से चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। लंबा ब्लॉक मुरादाबाद-गाजियाबाद रुट पर है। रेलवे इस रुट पर 130 किमी की ...