जौनपुर, अगस्त 21 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुफ्तीगंज के रामपुर से नैपूरा गांव को जाने वाली तीन किलो मीटर लंबी सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी है। सड़क पर जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर गड्ढों में पानी भर जाने से आवागमन और भी दुश्वार हो जाता है। स्कूली बच्चों और अन्य राहगीरों को पैदल चलने में भी समस्या बनी हुई है। सड़क की मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग उदासीन बना हुआ है। इलाके के शिवशंकर राय, अरुण राय, सुनील पाण्डेय, हरिओम पांडेय, अखिलेश यादव, भोला माली, जयेश कुमार समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस तरफ आकृष्ट कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...