रामपुर, फरवरी 22 -- थाना क्षेत्र के गांव शहपुरा निवासी अब्दुल शफीक सात फरवरी को जिला मुख्यालय, कचहरी से वाद की पैरवी करके अपनी पत्नी और पुत्र को बाइक पर बैठाकर बाइक से अपने घर की और आ रहे थे। वह बाइक से कच्ची सड़क से लम्बापुरी पुलिया से पहले आया तो, कुदरत अली, अकील अहमद, कुदरत अली का दोस्त और एक अज्ञात व्यक्ति कार लेकर आया और उसकी पत्नी व पुत्र का एक्सीडेंट करने का प्रयास किया। पीड़ित ने अपने परिवार को जान का खतरा बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...