रामपुर, अक्टूबर 9 -- नीरज चौधरी मुरादाबाद। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रामपुर में पार्टी के संस्थापक सदस्य और बड़े मुस्लिम चेहरे आजम खां से दो घंटे से ज्यादा मुलाकात कर कई सियासी संदेश दिए हैं। आजम को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक शेर के माध्यम से अखिलेश ने स्पष्ट किया कि केवल हाथ नहीं, दिल भी मिले हैं। बुधवार की मुलाकात के बाद अखिलेश ने बता दिया है कि पार्टी के प्रति आजम खां की कोई नाराजगी नहीं है। जो गिले-शिकवे थे व दूर हो गए हैं। आने वाले चुनावों में पार्टी एक होकर आगे बढ़ेगी। रामपुर से अखिलेश ने मुस्लिम मतों को साफ संदेश दे दिया है कि आजम साहब हमारे साथ ही रहेंगे। अखिलेश के इस मुहिम में आजम खां ने भी भरपूर साथ दिया। मीडिया के सामने दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर एकजुटता का संदेश दिया। इस मौके पर अखिलेश ने पार्टी क...